गाजियाबाद। गजियाबाद में घरों में घुसकर बच्चों की साइकिल चुराकर बेचने वाले पांच आरोपियों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोजगार की तलाश में सुल्तानपुर से आए दो युवक मुरादनगर के अन्य आरोपियों की मदद से साइकिल चोरी करते थे। ग्राहकों को खोजकर उन्हें एक से दो हजार रुपये में बेचकर रुपये आपस में बांटकर शौक पूरे करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 साइकिलें बरामद की गई हैं।
मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 15 दिनों में घरों से बच्चों की साइकिल चोरी होने की शिकायत अभिभावकों ने दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल में सामने आया कि एक गिरोह घरों में घुसकर बच्चों की साइकिल चोरी करता है।
बताया कि रविवार की दोपहर गश्त कर रही पुलिस ने जैनमती उजागरमल इंटर कॉलेज के नजदीक तीन लोगों को बच्चों की पांच साइकिल के साथ देखा। तीनों युवक साइकिल से ग्राहक खोज रहे थे। पुलिस ने तीनों लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह घरों के बाहर बने पार्क में खड़ी साइकिल दीवार फांदकर चुरा लेते हैं और एक से दो हजार रुपये में बेच देते हैं। आरोपियों से 13 साइकिल बरामद हुई हैं।
राहुल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, निचली अदालत में चल रही ‘मानहानि’ कार्यवाही पर लगाई रोक
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विशाल उर्फ मानव निवासी जलालाबाद थाना मुरादनगर, उमेश उर्फ लाला निवासी सरना थाना मुरादनगर, विकास कुमार निवासी कटघरे पूरे चौहान थाना करौंदीकलां जनपद सुल्तानपुर, सोमनाथ कुमार निवासी घुटिया सिमरा माली, जनपद औरंगाबाद बिहार और मनोज तिवारी निवासी कछनावा, बंधुआकलां सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।