Friday, April 25, 2025

विकसित भारत बनाने में सफल होंगे, आने वाली पीढ़ी को गर्व होगा – पीयूष गोयल

मुंबई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ‘विकसित भारत 2047’ के बारे में कहा कि हम सभी लोग विकसित भारत बनाने में जरूर सफल होंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी को गर्व होगा। मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम’ के बारे में कहा कि इस कार्यक्रम से हमें प्रेरणा मिलती है और पीएम मोदी हम सभी को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के नागपुर दौरे को लेकर कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पीएम आज महाराष्ट्र में हैं।

 

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

[irp cats=”24”]

 

उन्होंने नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। आरएसएस हमें सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करता है और हिंदुत्व और विकास के लिए प्रोत्साहित करता है। बता दें कि पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (प्रमुख) एमएस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने आरएसएस रिकॉर्ड बुक में लिखा, “परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

 

उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे।” पीएम मोदी की यह एक ऐतिहासिक यात्रा मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार किसी मौजूदा प्रधानमंत्री ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है।

 

 

जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा

 

नागपुर के रेशिमबाग इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में प्रधानमंत्री के तौर पर यह पीएम मोदी की पहली यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, वरिष्ठ आरएसएस नेता भैयाजी जोशी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय आरएसएस नेता मौजूद थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय