शामली। शहर के मौहल्ला धीमानपुरा निवासी एक विधवा महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर दुकान के किरायदार पर पिछले लंबे समय से किराया न देने और दुकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पुराना डाकखाने वाला गली, धीमानपुरा निवासी सवित्रा पत्नी स्व अनिल कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मकान के बाहर एक दुकान है, जिसको रमेशचंद को किराये पर दे रखी है। किरायेदार लंबे समय से किराया नही दिया है।
जाली हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र बनवाकर अपने नाम से दुकान में बिजली का कनेक्शन ले लिया है।
आरोप है कि दुकानदार के दोनों पुत्र व पौत्र दुकान को कब्जाना चाहते है। आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है। महिला ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की।