Tuesday, April 1, 2025

नोएडा में वाहन चालकों को 10 माह से नहीं मिला वेतन, शव ले जाने से किया इंकार

नोएडा। वेतन न मिलने पर शव वाहनों को चलाने वाले चालकों ने जिला अस्पताल से शव ले जाने के लिए मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें दस माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से घर का खर्च नहीं चल रहा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

जिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पुलिस को एक शव जिला अस्पताल से मोर्चरी तक पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाना था। जब शव वाहन के चालकों से कहा गया की शव लेकर जाए तो उन्होंने मना कर दिया। चालकों से जब कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 माह से वेतन नहीं मिला है। एंबुलेंस चालक केके उपाध्याय ने बताया कि जिले में 3 शव वाहन है, जिन पर दो-दो चालक तैनात है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

प्रत्येक शव वाहन के मेंटेनेंस के लिए 10 हजार रुपए और चालक का वेतन 10 हजार रुपए  निश्चित है। रोजाना औसतन दो से 3 शव एंबुलेंस में ले जाते हैं। 10 माह हो गए लेकिन वेतन नहीं मिला। इस कारण शव ले जाना संभव नहीं है। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय