नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा व ग्रेटर में मानसिक तनाव की स्थिति काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। 24 घंटे के अंदर यहां रहने वाले दो महिलाओं समेत 5 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। औद्योगिक शहर नोएडा में आज हर व्यक्ति तनाव से जूझ रहा है। कोई पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान तो कोई काम के बोझ से तो कोई बेरोजगारी के कारण। इस तनाव को बढ़ावा दे रहा है अकेलापन। इसके चलते लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता, जहां आत्महत्या होने की खबर न मिलती हो।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रितु ठाकुर पुत्री एएन ठाकुर उम्र 40 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहती थी। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली वाले मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी सरस्वती कुंज ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।