नोएडा । गाजियाबाद से दशहरा मेला देखकर लौट रहे पांच लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई तथा तीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना बादलपुर पुलिस ने दोनों शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि 24/25 अक्टूबर की रात्रि 2 बजे के आसपास थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने गाजियाबाद से मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चालक में बैठे शिवम पुत्र प्रेम पटेल निवासी ग्राम हंकरपुर थाना विजयपुर जिला गोपालगंज बिहार, हाल पता नंदू का मकान ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर उम्र 17 वर्ष तथा विक्कू पुत्र दिलीप निरवासी ग्राम बीमा झोली थाना सालिमपुर जिला पटना बिहार हाल पता नंदू का मकान ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर उम्र 23 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे तीन अन्य शंकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी राम विहार कालोनी गिरधरपुर थाना बादलपुर, मूल पता जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष, वंश पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी गिरधरपुर थाना बादलपुर, मूल निवासी जनपद बरेली उम्र करीब 19 वर्ष तथा विकास पुत्र सोनू निवासी हालपता नन्दू का मकान ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर, मूलपता ग्राम शाहापुरा उम्र करीब 18 वर्ष थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बादलपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।