Wednesday, January 15, 2025

मेरठ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी में पांच छात्र संयुक्त विजेता

मेरठ। पीएमश्री विद्यालय मोहिउद्दीनपुर मेरठ में जनपद स्तरीय “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी“ कार्यक्रम में 12 ग्रामीण ब्लॉक्स एवं 02 नगर क्षेत्र सहित कुल 14 विकास क्षेत्रों के मध्य हुई क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक सरधना के अक्षय, मनु, रुश्दा, वंश व अकशा सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

 

कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। राज्य ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थति रहकर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया व छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया। इस मौके पर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों/विद्यार्थियों को निरंतर अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

 

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

विज्ञान प्रदर्शनी में 14 ब्लॉक्स के कुल 70 विज्ञान मॉडल्स के साथ 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से ब्लॉक परीक्षितगढ़ के छात्र उदयवीर द्वारा बनाया गया “होम सिक्योरिटी सिस्टम“ प्रथम, ब्लॉक रोहटा से निधि द्वारा बनाया गया “स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक“ द्वितीय, ब्लॉक सरधना से अक्षय द्वारा बनाया गया “इलेक्ट्रिकल सेफ्टी मॉडल“ तृतीय, ब्लॉक दौरला से ख़ुशबू द्वारा बनाया गया “हाइड्रो रॉकेट लांचर“ चतुर्थ एवं ब्लॉक हस्तिनापुर से विश्वदीप द्वारा बनाया गया “नमक के पानी की बैटरी मॉडल” ने पाँचवां स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्टडी टेबल्स, स्टेशनरी, सर्टिफिकेट्स एवं विज्ञान आधारित पुस्तकें प्रदान की गईं व शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम 05 मॉडल्स को बनाने वाले छात्र-छात्राओं को इसके अलावा लेनोवो के टेबलेट व विज्ञान किट इनाम स्वरूप दिए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!