मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य भीमसैन कंसल ने बताया कि इस पाँच दिवसीय महोत्सव में भक्तों के लिए अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर को गणपति धाम से भव्य शोभायात्रा के साथ होगी, जो परंपरागत मार्ग से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण कर मंदिर पर संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में पांच बैंड, ढोल, 10 झांकियां, 2 रथ और 2 डीजे शामिल होंगे, जो शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल बनाएंगे।
10 नवंबर को शाम 7:00 बजे मंदिर प्रांगण में “श्याम नाम मेहंदी उत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तजन श्याम जी के नाम की मेहंदी लगाकर उत्सव में शामिल होंगे।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
11 नवंबर को शाम 7:00 बजे मंदिर में भक्तों को निशान वितरण किया जाएगा। यह निशान अगले दिन होने वाली एकादशी निशान यात्रा के लिए विशेष है।
12 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से “एकादशी निशान यात्रा” का आयोजन होगा। यह यात्रा शिव चौक से शुरू होकर मंदिर प्रांगण पर संपन्न होगी। इस यात्रा में लगभग 3500 श्याम भक्त ध्वज लेकर शामिल होंगे, जो श्री खाटू श्याम जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे। उसी दिन शाम 8:00 बजे से मंगला आरती तक एक भव्य कीर्तन का आयोजन भी होगा।
13 नवंबर को शाम 7:00 बजे “बधाई उत्सव” का आयोजन होगा, जिसमें श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव का समापन होगा। इस अवसर के बाद सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
यह पाँच दिवसीय आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय भक्ति और आनंद का अनुभव लेकर आएगा।