Thursday, January 23, 2025

मुजफ्फरनगर में 9 से 13 नवंबर तक मनाया जाएगा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य भीमसैन कंसल ने बताया कि इस पाँच दिवसीय महोत्सव में भक्तों के लिए अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर को गणपति धाम से भव्य शोभायात्रा के साथ होगी, जो परंपरागत मार्ग से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण कर मंदिर पर संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में पांच बैंड, ढोल, 10 झांकियां, 2 रथ और 2 डीजे शामिल होंगे, जो शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल बनाएंगे।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

10 नवंबर को शाम 7:00 बजे मंदिर प्रांगण में “श्याम नाम मेहंदी उत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तजन श्याम जी के नाम की मेहंदी लगाकर उत्सव में शामिल होंगे।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

गुरूवार को गणपति धाम मंदिर परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीगणपति धाम समिति के पदाधिकारी भीम सैन कंसल ने बताया कि भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्रीखाटू श्याम जन्मोत्सव 9 से 13 नवम्बर तक मनाया जा रहा है।

इस शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भगवान श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव शोभायात्रा 9 नवम्बर दिन शनिवार को प्रात: 10  बजे से निकाली जायेगी। शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल, गुड मंडी होते हुए राजबाहा रोड से नई मंडी बड़ा डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड़ से नन्दी स्वीटस के बराबर से होते हुए पुरानी गुड मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब, वकील रोड होते हुए चैड़ी गली से गौशाला रोड़ से होकर भोपा पुल होते हुए मालवीय चौक होते हुए अंसारी रोड सर्राफा बाजार,

भगत सिंह रोड से होते हुए शिव चौक, टाउन हाल रोड़ से मालवीय चौक के बराबर से होते हुए सिविल लाइन्स थाने के सामने से पचैण्डा रोड़, रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए गांधी कालोनी बिजलीघर के सामने वाली रोड़ से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर होकर मुख्य मार्ग से द्वारिकापुरी रोड, भोपा रोड़, भोपा रोड़ पर पुल के बराबर से होते हुए वकील रोड से डाकखाना रोड़ होते हुए वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी।

शोभायात्रा में 5 बैण्ड, ढोल, 1० झांकियाँ व बाबा श्याम का रथ हाथों से खींचा जायेगा। इस अवसर पर यात्रा मार्ग को झण्डों, तोरणों से सजाया जा रहा है। 1० नवम्बर 2०24 को श्याम नाम मेहन्दी उत्सव मंदिर प्रांगण में सायं 7 बजे मनाया जायेगा। 11 नवम्बर को सायं 7 बजे निशान वितरण होगा और 12 नवम्बर प्रात: 9 बजे से एकादशी निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर मन्दिर प्रांगण पर सम्पन्न होगी।

इसी दिन एकादशी भव्य कीर्तन रात्रि को 8 बजे से मंगला आरती तक रहेगा। 13 नवम्बर को रात्रि में बधाई उत्सव व उसके उपरान्त भण्डारे के साथ उत्सव का समापन होगा। इस दौरान मुख्य रूप से श्रीगणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार से भीमसेन कसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, शुभम तायल, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग, तुषार गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!