नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या करने वालों में दो विवाहिताएं भी शामिल है।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
थाना बीटा-2 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहू और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के उत्पीड़न के चलते उसके बेटे ने आत्महत्या कर लिया है। थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमला देवी निवासी जनपद आगरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे अंकित की शादी 4 फरवरी वर्ष 2025 को शालू पुत्री राधेश्याम निवासी जनपद फिरोजाबाद के साथ हुई थी।
पीड़िता के अनुसार शालू व उसके मायके वालों के व्यवहार व चरित्र के विषय में बिचैलियों ने झूठ बोलकर शादी कराई थी। शादी के बाद उसका बेटा अंकित गौतम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई में किराए का मकान लेकर रहने लगा। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से ही उसकी उनकी पुत्रवधू शालू उसके बेटे अंकित गौतम को मानसिक रूप से परेशान करने लगी। वह मोबाइल फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी, तथा उनके बेटे को धमकी देती थी कि तेरे पूरे परिवार को जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित के अनुसार वह उसके बेटे को दांपत्य सुख से भी वंचित रखती थी।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
पीड़िता के अनुसार उसके बेटे ने सारी बात उन्हें बताई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का आरोप है कि उनका बेटा अंकित अपनी पत्नी शालू के उत्पीड़न के चलते 7 मार्च को ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने अंकित की पत्नी शालू, शालू के पिता राधे श्याम, माता नैना देवी, भाई अमिताभ सिंह तथा बहन जूही और रजनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली रिंकी पत्नी शिव शंकर शर्मा उम्र 30 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाली 24 वर्षीय युवती अंकिता ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
वहीं छलेरा गांव में रहने वाली एक 23 वर्षीय महिला आरमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनके परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से बीमार थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर-68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास एक बबुल के पेड़ से 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली सरला देवी उर्फ राजरानी पत्नी राजेलाल उम्र 44 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि झुंडपुरा गांव के गली नंबर-एक में रहने वाली नीतू कुमारी पत्नी कुमार सानू सौरव उम्र 30 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि देशबंधु मेहरा पुत्र भारत पाल मेहरा उम्र 68 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाला था। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि गौरव सिंह पुत्र सीबी सिंह निवासी ग्राम सर्फाबाद उम्र 41 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।