नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जर्मन शेफर्ड नस्ल के उसके पालतू कुत्ते को अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। पालतू कुत्ते के चोरी होने की घटना से परिवार के लोग उसके खाने-पीने को लेकर चिंतित हैं पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञानेंद्र नागर पुत्र राजेश नागर निवासी ग्राम जुनेदपुर की मढैया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 फरवरी को उनके पालतू कुत्ता जो कि जर्मन शेफर्ड नस्ल का है, उसकी उम्र 2 वर्ष है, वह शाम 5 बजे के करीब घर से बाहर निकाला तथा उसके बाद वह वापस नहीं आया।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
पीड़ित के अनुसार उसने आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। पीड़ित ने पालतू कुत्ते के चोरी होने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।