Tuesday, January 7, 2025

नोएडा में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, सेक्टरों व सोसायटियों में आयोजित कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में भव्य परेड की सलामी उत्तर प्रदेश के मंत्री एवं जिला प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह ने ली।

 

 

इस बार का 26 जनवरी देशवासियों के लिए खास रहा। आज पूरी दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत, सैन्य ताकत और विकास की झलक देखती है, जो हर एक भारतीय के लिए गौरवावित करने वाली बात होती है। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

 

नोएडा के सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सेक्टरवासियों को संविधान की शपथ दिलायी। सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर सीईओ लोकेश एम तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर एसीईओ मेधा रूपम ने ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों व अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलायी। सूरजपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर-6 स्थित नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के कार्यालय पर 75वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया।

 

 

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरि. उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन,  उपाध्यक्ष मोहन सिह, सुधीर श्रीवास्तव, राजेन्द्र मोहन जिंदल, सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सचिव कमल कुमार, राहुल नैययर, राजन खुराना, पवन जैन, मयंक गुप्ता, सह सचिव जीके बंसल, पियुष मंगला, अजय अग्रवाल, कुलवीर विर्क, अनिल ढिंगरा, ओम प्रकाश, डीके इग्ले, महावीर जैन, महिला उद्यमी श्रीमती अनू मल्हन, सुश्री नीरू शर्मा, श्रीमती प्रतिभा खट्टर सहित अन्य मौजूद रहें।

 

 

  75वें गणतंत्र दिवस पर फोनरवा कार्यालय सेक्टर 52 में राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया। अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महासचिव केके जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, सुशील यादव, देवेंद्र सिंह चैहान, कोषाध्यक्ष पवन यादव, प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया, सुखबीर सिंह, हृदेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार, राजेश सिंह, सुशील कुमार शर्मा, भूषण शर्मा यादव, जयपाल सिंह, जीसी शर्मा, प्रदीप मिश्रा, सुभाष भाटी, टीसी गौड़ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!