Thursday, April 24, 2025

शुरुआती घंटे में शेयर बाजार में सपाट कारोबार, बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही शेयर बाजार ने रिकवरी करके कुछ देर के लिए हरे निशान में भी अपनी जगह बनाई। लेकिन इसके बाद बिकवालों और लिवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत और निफ्टी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, अडाणी एंटरप्राइज, एचसीएल टेक्नोलॉजी और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 2.68 प्रतिशत से लेकर 1.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, आयशर मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर 2.48 प्रतिशत से लेकर 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,045 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 904 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,141 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

[irp cats=”24”]

बीएसई का सेंसेक्स आज 3.01 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 71,383.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 71,498.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 71,110.98 अंक के स्तर तक गोता भी लगा दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने रिकवरी करके दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 47.70 अंक की मजबूती के साथ 71,433.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 15.55 अंक की गिरावट के साथ 21,529.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक कुछ देर के लिए हरे निशान में आया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक करीब 100 अंक टूट कर 21,448.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना कर इस सूचकांक को दोबारा हरे निशान में पहुंचा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 7.65 अंक की बढ़त के साथ 21,552.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 229.02 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,615.23 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 4.90 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,539.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 30.99 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,386.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 31.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,544.85 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय