गाजियाबाद । बुलंदशहर जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक दुर्गेश तिवारी के साथ दो बदमाशों ने सिकंदराबाद में चंद्रावती कट के पास न केवल लूटपाट की बल्कि उसे गाड़ी में बैठकर रात भर बुलंदशहर, नोएडा व दिल्ली के कश्मीरी गेट आदि क्षेत्रों में घूमते रहे और अंत में उसे साहिबाबाद के रेलवे स्टेशन पर गाड़ी में बंद करके फरार हो गए । तिवारी किसी तरह गाड़ी से निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने रविवार को देर रात बताया कि थाना साहिबाबाद में रविवार को दुर्गेश तिवारी ने जानकारी दी कि वह बुलंदशहर जेल में बंदी रक्षक है। शनिवार की रात को करीब 9:30 बजे वह चंद्रावती गेट पर किस पर पहुंचकर अपने बहनोई को कुछ रुपए मोबाइल से ट्रांसफर कर रहा था। उसी समय दो बदमाश एक कार में वहां पहुंचे और गन पॉइंट पर लेकर उनके साथ मारपीट की मोबाइल पर्स सोने के चैन आदि लूट लिए। इसके बाद उसे गाड़ी में डाल लिया और बंधक बना लिया। बदमाशों उन्हें बुलंदशहर नोएडा के परी चौक कासना और दिल्ली के कश्मीरी गेट आदि क्षेत्र में रात भर घूमते रहे । इसके बाद साहिबाबाद के रेलवे रोड पर उनकी गाड़ी का तेल खत्म हो गया। जिसके बाद वह उसको अंदर छोड़कर गाड़ी लॉक करके फरार हो गए। किसी तरह में गाड़ी से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। रजनीश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला बुलंदशहर जिले का है लेकिन फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।