शामली। शामली के ऊन-थानाभवन मार्ग पर हथछोया पुलिया पर उड़न दस्ता टीम व पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 14 लाख रुपये से भरा बैग बरामद किया है।
कार सवार व्यक्ति ने बताया कि व्यापार के लिए वह ये रकम लेकर जा रहा था। व्यापारी रकम संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की टीम थाने पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस के साथ ही उड़न दस्ता टीम बनाई गई है। टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। बुधवार दोपहर को ऊन-थानाभवन मार्ग पर गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में गांव हथछोया पुलिया पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेंद्र तिवारी और उड़न दस्ता प्रभारी नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
उसी समय ऊन की तरफ से आई कार को रुकवा कर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कार में अगली सीट पर बैंग से 14 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने रकम को कब्जे में ले लिया।