Thursday, September 19, 2024

स्वच्छ भारत के लिए पीएम मोदी ने बनाया स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन- कांता कर्दम

गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के दौरान नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ स्थल पर स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। शहीद स्थल पर शहीदों की मूर्तियों व स्थल को साफ कर उनका मल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस दौरान कांता कर्दम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को आम जनता ने एक जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया है।

 

प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमें एक आदत बनाकर अमल करना होगा। अपने व्यवहार में स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखना चाहिए। स्वच्छता के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। पहला- आमजनता की भागीदारी, दूसरा- स्वच्छता के लिए श्रमदान और तीसरा स्तंभ है सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित गतिविधियों का संचालन।स्वच्छता का काम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूरे समाज को आगे आना होगा। उन्होंने अपील की कि “स्वच्छता ही सेवा अभियान” में बढ़ चढ़कर स्वेच्छा से हिस्सा लें।

 

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 2 अक्तूबर तक महानगर में होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। आज सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा पूर्व महापौर आशु वर्मा पूर्व महापौर आशा शर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा, पंकज भारद्वाज और राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय