Wednesday, April 2, 2025

कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई चार कांवड़ स्पेशल ट्रेन

गाजियाबाद। कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने चार कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। इनमें से एक कांवड़ स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद और मेरठ होते हुए हरिद्वार तक जाएगी। जबकि दूसरी कांवड़ स्पेशल ट्रेन बागपत और शामली होते हुए जाएगी।

 

कांवड़ स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी

 

हरिद्वार कांवड़ लेने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें हरिद्वार आने-जाने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रुड़की, ज्वालापुर स्टेशन पर रूकेगी। जबकि ऋषिकेश के लिए चलने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन मार्ग में शाहदरा, बागपत, शामली, सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला स्टेशन पर रूकेगी।

 

 

कांवड़ स्पेशल ट्रेन संख्या 04323 दिल्ली जंक्शन से रात 10 बजे हरिद्वार के लिए 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलाई जाएगी। जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04324 हरिद्वार से दिल्ली के लिए 22 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 15:45 बजे चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04329 दिल्ली जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश के लिए 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 04330 योग नगरी से दिल्ली के लिए 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय