Tuesday, September 17, 2024

हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया की उड़ानें रद्द, आनलाइन टिकट बुकिंग बंद

गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता, चेन्नई, गोवा व बंगलूरू के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली उ़ड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इस बारे में लिखित में सूचना दे दी है।
चेन्नई की उड़ान 20 अगस्त से शुरू होने की तैयारी

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

हिंडन से बंगलूरू एक अगस्त, गोवा व कोलकाता 12 अगस्त और चेन्नई की उड़ान 20 अगस्त से शुरू होने की तैयारी चल रही थी। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस चारों शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही थी। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते फिलहाल उड़ान की तारीख स्थगित कर दी गई है।

 

 

इस बारे में अगस्त माह में एक बैठक होगी। जिसमें उड़ान की अगली तारीख तय की जाएगी। हिंडन से बेंगलुरू दिन में दो बार और बाकी तीनों शहरों के लिए रोजाना एक-एक उड़ान शुरू की तैयारी थी। चारों शहरों की उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी ने जून में बुकिंग शुरू कर दी थी। लेकिन कुछ दिनों तक बुकिंग के बाद कंपनी ने टिकट भी कैंसिल कर दिए थे और ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय