नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-168 स्थित एक फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रही पार्टी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी मदिरा बरामद हुआ है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-168 के पास कुछ लोग एक फार्म हाउस में अवैध रूप से पार्टी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने भाविक तथा विकास नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 बोतल शिवास रीगल, तीन बोतल वोडका, बीयर व अन्य मार्का की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।