Saturday, November 23, 2024

गाजियाबाद में नाबालिग बच्चे के साथ अपहरण कर किया कुकर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम पुलिस ने 13 अप्रैल को एक नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने के बाद उसके शव को गंग नहर में ठिकाने लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने ही अपना जुर्म स्वीकार करते हुए इस हत्याकांड के बारे में पुलिस को सब कुछ बयां कर दिया है।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 13 अप्रैल 2023 को थाना मधुबन बापूधाम को एक शख्स ने तहरीर दी। जिसमे बताया गया कि उनके मूक बधिर नाबालिग बेटे को भारत, शिवम व महेश नाम के तीन युवक अपने साथ गंग नहर की तरफ ले गए और उन्होंने उसकी हत्या कर गंग नहर में बहा दिया और नाटक यह रचा कि वह नहाते वक्त डूब गया।

पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया और गहन जांच मैनुअल इंटेलिजेंस और पूछताछ एवं अन्य सूत्रों से इस घटना का खुलासा करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही वह वाहन भी बरामद कर लिया जिसमें बैठकर वह गंग नहर पर गए थे।

डीसीपी ने बताया कि तीनों अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उन तीनों ने पहले शराब पी। जिसके बाद उनके मन में गलत विचार आने लगे और उन्हें सड़क पर एक बालक खड़ा हुआ दिखाई दिया। उसे वह बहला-फुसलाकर अपने ऑटोलडर में बैठाकर गंग नहर के किनारे नूरपुर के रास्ते के पास जंगल में ले गए और तीनों ने ही नशे में उसके साथ कुकर्म किया जब वह बालक काफी बदहवास हो गया और अजीब हरकतें करने लगा तो उन्हें लगा कि यह इस घटना के बारे में सभी को जानकारी दे देगा। इस डर से उन्होंने बालक की गर्दन दबा कर हत्या कर दी और लाश को छुपाने के लिए उसे कच्छे में ही पास में बह रही गंगा नहर में फेंक दिया। जिसके बाद तीनों ने ही एक योजना तैयार की योजना के तहत उन्होंने बहाना बनाया कि गंग नहर छोटा हरिद्वार में वह नहाने गए थे। उनके साथ ही वह बालक भी गया था, जो गंग नहर में नहाते वक्त डूब गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल इनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय