Saturday, April 26, 2025

टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, डा. एन.के. अरोरा अध्यक्ष, राजकुमार शर्मा महासचिव बने

मुज़फ्फरनगर। टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2024 की नवीन कार्यकारिणी की गठन हो गया है, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एन.के. अरोरा को अध्यक्ष व राजकुमार शर्मा को महासचिव चुना गया है। टैक्स बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है।

टैक्स बार एसोसिएशन की आम सभा आज रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता सलिल वत्स एडवोकेट ने की। इस अवसर पर महासचिव ब्रज मोहन ने पूर्व वर्ष की कार्यवाही को पढा तथा कोषाध्यक्ष अमित तायल द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया गया।

चुनाव अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि किसी भी पद पर कोई नामांकन न आने के कारण सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एन.के. अरोरा को अध्यक्ष व राजकुमार शर्मा को महासचिव तथा विजय कुमार जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया।

[irp cats=”24”]

उपाध्यक्ष आयकर शलभ गर्ग, उपाध्यक्ष जीएसटी मधुसूदन गर्ग, सचिव आयकर राजीव गुप्ता, सचिव जीएसटी नीरज पाल को चुना गया। कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य प्रभात गर्ग, पारस गर्ग, फैयाज अहमद, अंकित जैन तथा कनिष्ठ सदस्य नमन मित्तल, सौरभ गर्ग, अंकुर मैनी को चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एनके अरोरा द्वारा वर्ष 2024 में किये जाने वाले कार्यों में मुख्यतः आयकर व जीएसटी की कार्यशाला कराये जाने व जीएसटी विभाग में अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं के निवारण के लिये सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर विभाग के प्रति लामबंद होने के लिये कहा गया। सभा के अंत में नवनिर्वाचित महासचिव राजकुमार शर्मा द्वारा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट ने नव मनोनीत अध्यक्ष डा. एनके अरोरा व महासचिव राजकुमार शर्मा का पटका पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। नवमनोनीत अध्यक्ष डा. एनके अरोरा ने सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वह सभी के उत्थान के लिये कार्य करते रहेंगे और सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय