Saturday, April 26, 2025

मुजफ्फरनगर में ‘द एस डी पब्लिक स्कूल’ में छात्र परिषद का गठन

मुजफ्फरनगर-  द एस डी पब्लिक स्कूल, द्वारिका सिटी में छात्र-परिषद कार्यकारिणी का गठन एवं पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल में प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें उनके कर्तव्य व उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना भी है।

इस अवसर पर विद्यालय हेड बॉय के रूप में अभिनव गर्ग, हेड गर्ल-मानवी सिंह, स्पोट्र्स कैप्टन बॉय ओम धीमान, स्पोट्र्स कैप्टन गर्ल-नंदिनी गर्ग, स्पोट्र्स वाइस कैप्टन बॉय-अंश पालीवाल, स्पोट्र्स वाइस कैप्टन गर्ल-खनक मलिक को उनका पदभार ग्रहण कराते हुए अलंकृत किया गया, इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को चार सदनों (हाउस) में विभक्त किया जाता है, जिनको हमारे देश की जीवनदायनी नदियों के आधार पर क्रमश: गंगा, यमुना, कावेरी, कृष्णा के नाम से सुशोभित किया गया है।

[irp cats=”24”]

प्रत्येक सदन (हाउस) के लिए भी कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट  पदों के लिए चयनित विद्यार्थियों को पदभार ग्रहण कराते हुए अलंकृत किया गया, तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई।  उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें उनके दायित्वों का उत्साहपूर्वक क्रियान्वयन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन व गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय