मेरठ। ऋषिकेश गंगा में डूबे मेरठ के इंजीनियर अंकुर गोयल का सुराग नहीं लगा। एनडीआरएफ की टीम दिनभर गंगा में सर्च अभियान चलाती रही। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर परिचितों का तांता लगा है।
ब्रह्मपुरी के पंजाया निवासी अंकुर गोयल कंपनी के 35 लोगों के साथ ऋषिकेश में घूमने गए थे। रविवार सुबह शिवपुरी में वह दोस्त अक्षय के साथ गंगा में नहा रहे थे। अंकुर नदी के तेज बहाव में बह गए। अक्षय ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन अंकुर तेज बहाव में काफी आगे चले गए।
रविवार दोपहर से ही एनडीआरएफ की टीम गंगा में उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चला रही है, लेकिन आज मंगलवार सुबह तक भी उनका पता नहीं चला। सोमवार को दिनभर गोताखोर घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर बैराज तक अंकुर की तलाश करते रहे।
अंकुर के रिश्तेदार आकाश गोयल ने बताया कि बैराज के नीचे लोहे का जाल लगा हुआ है। वहां पर सफाई चल रही है। आकाश गोयल ने बताया कि बेटे की तलाश में पिता सुभाष गुप्ता व चचेरे भाई सचिन ऋषिकेश में रुके हुए हैं। वहीं, अंकुर की पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।