मुज़फ्फरनगर- देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सैयद नसीम अहमद जैदी और दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर सैयद कमर अहमद जैदी का मीरापुर के ग्राम किथोड़ा में अपने पैतृक गांव में सैयद अली जमीन जैदी के आवास पर आगमन हुआ। उनके आगमन पर गांववासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुरादाबाद के आईपीएस अफसर ने खुद को बताया ‘कल्कि अवतार’, मरे चूहों को जिन्दा करने का था दावा, दिल्ली में इलाज शुरू
इस दौरान दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने किथोड़ा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने पुराने इमामबाड़े और बड़े दरवाजे की जियारत की, जहां उन्होंने विशेष दुआएं मांगी। इन पवित्र स्थलों पर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ये स्थान उनकी पुरानी यादों से जुड़े हुए हैं और यहां आकर उन्हें अत्यंत शांति का अनुभव हुआ है।
मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोला, की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा
इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन के कुछ प्रमुख पलों को भी साझा किया। सैयद नसीम अहमद जैदी ने चुनाव आयोग में अपनी सेवाओं के दौरान मिली चुनौतियों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा की, वहीं सैयद कमर अहमद जैदी ने अपने पुलिस सेवा के अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को कानून व्यवस्था व समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने उनके साथ संवाद किया और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली। इस मुलाकात से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में मेहमानों ने ग्रामवासियों का धन्यवाद दिया और इस आत्मीय भेंट को अपने लिए एक यादगार क्षण बताया। इस दौरान सिराजुदीन अंसारी, आस मौहम्मद कैफ, आफताब मेवाती, नवाब हैदर, गुलशन अब्बास, फजल हसनैन जेदी, सरदार हुसैन आदि मौजूद रहे।