Tuesday, November 26, 2024

कानपुर में प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री गिरफ्तार,होटल के भूतल पर कब्जे और 2 करोड़ मांगने का है आरोप

कानपुर । कोतवाली पुलिस ने होटल में अवैध कब्जा करने एवं दो करोड़ की वसूली की धमकी मामले में सोमवार को कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय को गिरफ्तार किया। इस संबंध में मेघदूत होटल के मालिक की तहरीर पर ग्यारह नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि माल रोड निवासी अशोक कुमार मेहरोत्रा की तहरीर पर बेंगलुरू कर्नाटक निवासी दीपक पाल, प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय, हरबंश मोहाल निवासी दीपक पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, सिरसी निवासी मनोज सिंह, समीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ,हरबंश मोहाल निवासी विनोद कुमार

दरोगा के कई महिलाओं से है संबंध, पत्नी पहुंची पुलिस कमिश्नर दफ्तर, दरोगा ने भी लगाए गंभीर आरोप

गुप्ता,अधिवक्ता सुभाष पांडेय, संदीप शर्मा, गौरव जैन पत्रकार व 20 अज्ञात के खिलाफ बलवा, अवैध वसूली के लिए धमकाना,धोखाधड़ी, मूल्यवान दस्तावेजों की जालसाजी करना, जानबूझकर बेइज्जत करना, जान से मारने की धमकी देना और 120 बी षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में आज भाकियू घेरेगी कलेक्ट्रेट, शहर में आएंगे ट्रैक्टर-ट्रॉली, किसान आंदोलन की मनाएंगे वर्षगांठ

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया वारदात की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले के मुख्य आरोपित कुशाग्र पांडेय को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जांच जारी है।

खत्म हुआ मेगा आईपीएल ऑक्शन, 639.15 करोड़ में बिके 182 खिलाड़ी

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में अशोक कुमार मेहरोत्रा ने आरोप लगाया है कि मेघदूत होटल का स्वामित्व उनके पास है। वह इस होटल के भूतल को बेंगलुरू निवासी कमल पाल को किराए पर दिया था, लेकिन कमल ने एक फरवरी 1997 से किराया नहीं दिया। जिसके बाद वह कमल के खिलाफ कोर्ट चले गए। जेएससीसी 2 कोर्ट में कमल पाल के खिलाफ वाद दाखिल किया।

मुज़फ़्फ़रनगर में संभल को लेकर पुलिस अलर्ट, छत पर रखे थे ईंट-रोड़े, लाउड स्पीकर भी उतरवाए

पीड़ित के मुताबिक न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आया और डिक्री भी हो चुकी है। न्यायालय का फैसला आने के बाद भी भूतल पर कमल का कब्जा रहा और दबाव बनाने के लिए उसने भू माफिया व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सहयोग लिया। अशोक कुमार के अनुसार कमल ने प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे और अन्य के साथ मिलकर एक फर्जी मुख्तारआम तैयार कराया और मुकदमे में पैरवी की जाने लगी।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस अफसरों ने ड्रोन उड़ाकर किया एरियल सर्वे, की संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी

अशोक ने बताया कि उनकी संपत्ति से लगभग 100 मीटर दूर की 17/6 की भूमि का प्रतिरूपण कर उनकी स्वामित्व के मकान को बलपूर्वक, कूटरचित दस्तावेजों से कब्जा कर लिया है। अशोक ने बताया कि संपत्ति पर आदेश था कि किसी तरह का कोई कब्जा न किया जाए। कोर्ट आदेश आने के बाद आरोपियों ने 5 अक्टूबर 2023 को एक कूटरचित नोट रियल मुख्तारआम उसी दिन तैयार कराया। जिसमें मनोज सिंह और समीर सिंह को गवाह बनाया।

जामताड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीता सोरेन की बेटियों से किया दुर्व्यवहार, भड़की मां ने दी चेतावनी

इतना ही नहीं 17/3 माल रोड कानपुर नगर के स्थान पर एक कल्पित मकान नंबर 17/6 माल रोड कानपुर नगर दर्शाकर कुशाग्र पांडेय व उसके सहयोगियों ने मुख्तारआम तैयार करते हुए अशोक कुमार के मकान नंबर 17/03 माल रोड को 17/6 माल रोड दर्शित करते हुए अपने नाम करने के साथ कब्जा कर लिया। जबकि वह कोई मकान ही नहीं है। उन्होंने बार-बार संपत्ति खाली करने के लिए कहा, मगर आरोपियों ने पत्रकार होने की धमकी देकर जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं दो करोड़ रूपए भी मांगे गए, न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय