मेरठ। आज लोक भवन, लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इंदिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश एवं अन्य प्रदेश के उच्च अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 11 जनपदों के उत्पादों को जीआई प्रमाण पत्र वितरण एवं एमएसएमई विभाग की ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी, ओडीओपी एवं एमएसएमई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किये गये। इसी क्रम में जनपद स्तर पर भी एनआईसी सभागार मेरठ में अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा उपस्थित राजेन्द्र अग्रवाल सांसद हापुड-मेरठ लोकसभा, अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैन्ट, जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपस्थित अधिकारीगण, बैकर्स एवं ऋण योजनाओं के लाभार्थियों का स्वागत किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में ऋण वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सांसद एवं विधायक, मेरठ कैन्ट द्वारा एमएसएमई विभाग की ऋण योजनाओं के लाभार्थियों यथा एक जनपद एक उत्पाद के 05 लाभार्थियों को रू0 118.20 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना के 02 लाभार्थियों को रू0 35.00 लाख एवं पीएमईजीपी के 05 लाभार्थियों को रू0 43.00 लाख के चेक वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के 02 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के अंतर्गत चेक वितरण किया गया।
जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी महोदय ने ऋण प्राप्त लाभार्थियों द्वारा किये जा रहे उद्योग के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अधिक से अधिक लोगों को स्व.रोजगार हेतु प्रेरित करने पर बल दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।