मेरठ। पूर्व आईबी अफसर और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा ने आज मेरठ के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ एफआईआर हेतु सीजेएम कोर्ट मेरठ कोर्ट में धारा 156(3) सीआरपीसी में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थना पत्र पर कार्यवाहक सीजेएम मेरठ अमन कुमार श्रीवास्तव ने थाना कंकरखेड़ा से रिपोर्ट मांगी है। सुनवाई की अगली तारीख 8 दिसंबर 2023 लगी है।
प्रार्थनापत्र के अनुसार देवेंद्र सिंह जब अभिसूचना विभाग झांसी में तैनात थे तो इन अफसरों ने उन्हें जबरदस्ती अवकाश दिलाकर कंकरखेड़ा, मेरठ स्थित भूमि घोटाले में उनसे तमाम सूचनाओं प्राप्त की और इसके आधार पर इस मामले में तमाम कार्रवाई हुई। किंतु इसके बाद इन अफसरों की भू माफियाओं से सांठ गांठ हो गई और उन्होंने इन भू माफियाओं को देवेंद्र सिंह की भूमिका के संबंध में सूचित कर दिया। इससे उनके और परिवार वालों की जान को खतरा उत्पन्न हुआ। देवेंद्र सिंह द्वारा इनका प्रतिवाद करने पर उन्हें गैरकानूनी ढंग से विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इस बात से उनके पिता बृजपाल सिंह को इतना सदमा पहुंचा कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई।