हरिद्वार। खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग रविवार को फायरिंग तक पहुंच गई।पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।अपने समर्थकों से असलहा लेकर फायरिंग तक कर दी। यह पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया। फायरिंग से उमेश कुमार के कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
कुंवर प्रणव सिंह और उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग के दौरान कुंवर प्रणव ने पहले उमेश कुमार को ललकारा था। जिस पर उमेश कुमार रात के समय प्रणव सिंह के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला था।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
इसके बाद रविवार को यह मामला और तूल पकड़ गया। जब कुंवर प्रणव अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंच गए और विरोध करने पर दोनों समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट भी हुई।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
इस दौरान फायरिंग की घटना भी सामने आई है। एक वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह खुद असलहा लोड करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक और पूर्व विधायक की जंग जमीन पर शुरू होने से पुलिस के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।