मेरठ। एसटीएफ आज तड़के दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड में हाशिम बाबा गिरोह के शार्पशूटर गैंगस्टर अनिल उर्फ सोनू मटका को मुठभेड़ में मार गिराया है। एसटीएफ के साथ शनिवार सुबह टीपी नगर थाना क्षेत्र में सोनू मटका की मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम साथ थी।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सोनू मटका के पास से एसटीएफ ने दो पिस्टल,10 कारतूस और बाइक बरामद की है। सोनू हाशिम बाबा गैंग का शॉर्प शूटर था। उस पर करीब एक दर्जन हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी के थानों में दर्ज थे। सोनू मटका पर दिल्ली पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
सोनू मटका की तलाश में 29 नवंबर को दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ पहुंची थी। पता चला था कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रह रहा था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सोनू मटका फरार हो गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू मटका और उसका दोस्त अजय साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर हमले की फिराक में थे। दोनों ने एक बार पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर हमले की कोशिश भी की थी।
मुज़फ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण,35 हजार की रकम हो गई दो लाख रूपये
लेकिन लोग की भीड़ देख कर दोनों ने इरादा बदल दिया था। बदमाशों की बाइक वहीं छूट गई थी। जो हाशिम बाबा गैंग के आमिर उर्फ सलीम टिल्लन की थी। दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को अजय को गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। पुलिस उससे सोनू मटका के बारे में जानकारी जुटा रही थी।