नई दिल्ली। नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड इलाके में एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
मृतक की पहचान सलिल कपूर (65) के रूप में हुई है। वह औरंगजेब लेन स्थित तीन मंजिला मकान में अकेले रहते थे। परिवार में दो बेटे व एक बेटी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि औरंगजेब लेन स्थित एक मकान में गोली चली है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में सलिल कपूर खून से लथपथ हालत में पड़े थे।