मेरठ। सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला मंडी चमारान में ललिता ने गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसके आधार पर पता चला कि पति विकास की बहन की शादी में रुपये देने को लेकर दंपती में विवाद हुआ था, जिसके बाद विकास ने ललिता से मारपीट की थी।
इससे आहत होकर विवाहिता ने कमरे में पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता के पति समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विवाहिता के पति विकास, सास कमला, देवर गौरव व अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान किया जाएगा।