सहारनपुर (बेहट)। शाकंभरी देवी रोड पर श्रद्धालुओं की कार टायर फटने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक आपस में दोस्त थे।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा फतेहपुर कलां बस स्टैंड व बड़वाला गांव के बीच हुआ। सहारनपुर के खलासी लाइन निवासी एक परिवार माता शाकंभरी देवी के दर्शन करने के लिए सिद्धपीठ आया था। वापस लौटते समय बड़वाला गांव से निकलने पर उनकी कार का अगला टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवारों में चीख-पुकार मच गई।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा
राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। हादसे में कार सवार शुभम (44) पुत्र वीरसेन जैन व उसका भाई अमित जैन (37), अमित की बेटी अभीका (13) व अनिका (6), सुमित (41) पुत्र कैलाश, नीलम (34) पत्नी सुमित, प्रियंका (33) पत्नी अमित घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां से हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए। अस्पताल में इलाज के दौरान अमित जैन और सुमित ने दम तोड़ दिया। अमित की शारदा नगर में जूस की दुकान है, जबकि सुमित आढ़त का काम करते थे। दोनों दोस्त थे।