मेरठ। मेरठ पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के निर्देशन में आज थाना बृहमपुरी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 20 वाहनों की नीलामी की गई।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
नीलामी प्रक्रिया में 21 कबाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें आरटीओ मेरठ द्वारा नीलामी के 20 वाहनों का मूल्यांकन 85400 रुपये निर्धारित किया गया था।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा
नीलामी में खरीदारों द्वारा अधिकतम बोली लगाते हुए नीलामी धनराशि 2,20,000 रुपये में छूटी। सर्वाधिक बोली नागेश त्यागी पुत्र चम्पत सिंह नि0 मौ0 लक्ष्मीनगर थाना गजरौला जिला अमरोहा ने लगायी। जिनके पक्ष में नीलामी छोडी गयी।