लखनऊ। प्रयागराज के महाकुंभ से नई दिल्ली अपने घर लौट रहे कार सवार ओमप्रकाश आर्या और उनके परिवार के तीन सदस्यों की आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतकों की पहचान नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या, पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष के बेटा विनायक के रूप में हुई है।
ओमप्रकाश आर्या नई दिल्ली से हुंडई कार में परिवार को लेकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने आये थे। यहां से लौटते वक्त सोमवार की सुबह के वक्त आगरा जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरायी और पलट कर दूसरी ओर जा गिरी। तभी सामने से आ रही तेज गति ट्रक के नीचे कार आ गयी। इस दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर ही कार सवार ओमप्रकाश और उनके परिवार के लोगों की मौत हो गयी।
मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी
आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना की सूचना पर पहुंची आगरा की थाना फतेहाबाद पुलिस ने कार में फंसे परिवार के सदस्यों के शवों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एस.एन.चिकित्सालय पहुंचाया। मौके से कार का मलबा हटवाने के लिए क्रेन बुलायी गयी।