Monday, May 19, 2025

सहारनपुर में डेंगू के चार और नए मामले, अब तक डेंगू के 15 केस

सहारनपुर। सहारनपुर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में हुई जांच में दो साल के बच्चे सहित चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। अब तक डेंगू के 15 मामले सामने आ चुके हैं। हर रोज बुखार के 150 से 200 मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। मच्छर लगातार वार कर रहे हैं और इनके शिकार बीमार हो रहे हैं।

शहर के मोहल्लों में जलभराव मुसीबत बना हुआ है। आज डेंगू के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें दो महानगर की अलग-अलग कॉलोनियों, एक-एक रसूलपुर व रामपुर मनिहारान के रहने वाले हैं। तबीयत में सुधार नहीं होने पर इन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया। चिकित्सक ने डेंगू के लक्षण दिखाई दिए तो उन्होंने जांच कराई। इसके बाद उनकी रिपोर्ट  आई तो उनमें डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू पीड़ितों के यहां पहुंची और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया।

जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि आज चार डेंगू के चार केस मिले हैं। जिसके बाद अब जिले में डेंगू के 15 मामले मिल चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों के अंदर कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमला, पुराने कबाड़ के बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय