बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुंलदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक की चपेट में आने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज शाम करीब छह बजे छतारी क्षेत्र के ग्राम नारऊ में हुऐ भंडारे में शिरकत करने के बाद सात लोग वैगन आर कार द्वारा गाज़ीपुर दिल्ली कुंडली के लिए रवाना हुए थे।
इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर स्थित बरौली कट के पास एक ढाबे पर नई ट्रक के चेसिस से वैगन आर कार टकरा गई। इस हादसे में साक्षी उर्फ पीकू (5), बबीता (55), तोताराम (58) और चंद्रकली (70) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्यांश (3), पवन (36) और सुषमा (33) को गंभीर हालत में खुर्जा स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया संभवत: कार चालक को झपकी लगना हादसे का कारक बना।