Thursday, April 17, 2025

महाकुंभ हादसे में बलिया के चार लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बलिया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में बलिया के चार लोगों की मौत हो गई। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद में एक ही परिवार की दो सदस्यों (मां-बेटी) की मौत हो गई। इनकी पहचान रीना देवी (35) और रौशन (12) के तौर पर हुई है, जबकि दो मृतकों की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के निवासी के तौर पर हुई है। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद के रहने वाले दिलीप पटेल ने बताया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में भाभी और भतीजी की मौत हो गई है। वे मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में अमृत स्नान करने गई थीं। मेरी भतीजी 12 साल की थी और मेरी भाभी 35 साल की थीं। अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

 

बताया गया है कि दो घंटे में एंबुलेंस शव लेकर घर पहुंचेगा। नगरा थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है। मृतक के परिजन ने बताया कि मेरी भाभी 12-13 लोगों के साथ कुंभ मेले में गई थीं और स्नान करते समय मची अफरातफरी में उनकी जान चली गई। पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। रात तक शव घर पर पहुंचेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की विधि पूरी की जाएगी। महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हैं। न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा।

यह भी पढ़ें :  धामी मंत्रिमंडलः उत्तराखंड मिलेट, कीवी नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर लगी मुहर

 

मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा

पूरे मामले की जांच कर आयोग समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। मुख्य सचिव और डीजीपी प्रयागराज जाएंगे और आगे होने वाले स्नान के साथ सभी मुद्दों को देखेंगे।” बता दें कि प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय