मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 11 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है जिसके चलते कल शुक्रवार को सभी कार्यालय बंद रहेंगे। बैंक और स्कूल भी बंद रहेंगे ।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 अक्टूबर को प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण प्रदेश में सभी कार्यालय जिनमे बैंक भी होंगे, बंद रहेंगे।
अब बैंक व अन्य कार्यालय शुक्रवार, शनिवार, रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को खुलेंगे।
उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाएं यथा पुलिस आदि आपात सेवा का अवकाश नहीं रहेगा,बाकी सभी कार्यालय बंद रहेंगे ।
इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने भी एक अधिसूचना जारी कर दी है जिसके तहत रिजर्व बैंक के भी सभी कार्यालय उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुपालन में शुक्रवार को बंद रहेंगे।