शामली। देश के बिहार राज्य में पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने से शामली के पत्रकारों में रोष का माहौल है।जहा कलेक्ट्रेट पहुंचकर दर्जनों पत्रकारों ने देश के राष्ट्रपति के नाम एडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर पत्रकार के हत्यारों को फांसी दिए जाने,परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि गत दिवस बिहार राज्य के अररिया में चार बदमाशों ने स्थानीय पत्रकार विनय यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।हांलाकि बिहार पुलिस ने चारो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।लेकिन पत्रकार की हत्या से समूचे पत्रकार जगत गुस्से में है।जिसके विरोध में शामली जनपद के दर्जनों के पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जहां पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया है कि बिहार में मृतक पत्रकार द्वारा पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई थी।लेकिन बिहार सरकार ने पत्रकार की मांग को पूरी नही की।जिसके कारण चार बदमाशो ने पत्रकार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और पत्रकार की हत्या की जिम्मेदार पूरी तरह से बिहार सरकार है। पत्रकारों कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा,एक सरकारी नौकरी और पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।