नोएडा। दिल्ली एनसीआर के घरों तथा दुकानों की रेकी करने बाद कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के 6 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को थाना फेस-3 ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान व नकदी बरामद किया है। बदमाश वैगनआर कार में सवार होकर घटना स्थल पर जाते थे तथा घटना को बेखौफ होकर अंजाम देते थे।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आज थाना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 6 अंतरराज्यीय चोर कमरुद्दीन पुत्र समीम, शावेज खान पुत्र शकील खान, शादाब उर्फ इन्तजार पुत्र गुलाबसूल, धीरेन्द्र सिंह पुत्र अंगद सिंह, विजय पुत्र किर्तीराम तथा अमन पुत्र सेवाराम को डीएस तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 30 कीपैड मोबाइल फोन, 3 एलईडी टीवी, एक इन्डेक्सन चुल्हा, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन वैगेनार, मोटरसाइकिल तथा 53 सौ रूपये नगद बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि कमरुद्दीन इस गिरोह का मुखिया है। इसके खिलाफ गौतमबुद्व नगर के थानों में 9 मुकदमें दर्ज है।