Sunday, April 27, 2025

रेलवे का सामान चोरी करने वाला गिरोह चढा देवबंद पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार, तीन फरार

देवबंद। रेलवे का कीमती सामान चोरी करने वाला गिरोह देवबंद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस एक अभियु क्त को तो गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई लेकिन तीन लोग मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार
रेलवे लाइन के टुकड़े, स्लीपर समेत रेलवे का अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला गिरोह देवबंद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने छोटे हाथी में सामान भरकर ले जा रहे एक व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भायला रोड असगरिया मदरसे के निकट छापेमारी करते हुए रेलवे के लोहे से भरा छोटा हाथी धर दबोचा। मौके से पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम फैजान पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला खानकाह बताया है।गिरफ्त में आए अभियुक्त के पास से एक अवैध छुरा भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में फैजान ने अपने फरार साथियों की पहचान जावेद उर्फ ढेवा निवासी मोहल्ला पठानपुरा, खालिद व अजीम के रूप में कराई है। फैजान ने बताया कि उक्त छोटा हाथी जावेद का है।
जिसमें रेलवे लाइन के टुकड़े, लोहे के स्लीपर, लोहे की प्लेट व अन्य सामान मौजूद हैं। रेलवे का यह माल कुछ दिन पहले रणखंडी रेलवे फाटक के निकट से चोरी किया गया था। जिसे आज बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने घटना के सम्बंध एसआई आरिफ अली के तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फैजान को जेल भेजा जा रहा है। जबकि फरार तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार हुई है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय