गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र भोजपुर पुलिस की संंस्तुति पर चार लुटेरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दो गैंगस्टर अनुज निवासी अर्जुन नगर थाना पिलखुवा हापुड़ व जितेंद्र उर्फ शिवा निवासी ग्राम जोया थाना भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अनुज और जितेंद्र शातिर बदमाश हैं। अनुज पर गाजियाबाद के अलावा बुलंदशहर व हापुड़ में भी लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। जितेंद्र पर भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं। अनुज और जितेंद्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जून 2024 में भोजपुर में अबलपुर रजवाहे के समीप मोदीनगर के कारोबारी से कार और एक लाख रुपये की नकदी लूटी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आए लुटेरों की गतिविधि संदिग्ध थी। इसलिए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।