Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से दो लाख ठगे, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन के डीएलएफ कॉलोनी निवासी साइना खान ने दिलशाद एक्सटेंशन दो निवासी दीपक पाराशर पर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। साइना खान का आरोप है कि दीपक पाराशर ने उन्हें फ्लैट दिलाने का वादा किया था। इसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर तीन लाख रुपये हड़प लिए।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइना खान ने पुलिस को बताया कि दीपक पाराशर ने उन्हें फ्लैट दिलाने की बात कही थी। इसके लिए सिक्योरिटी बतौर चार लाख रुपये जमा कराए थे। जो फ्लैट प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें दिखाए वह पसंद नहीं आए।

आरोप है कि उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर से सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराए रुपये वापस मांगे। रकम न मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें दो बार में दो लाख रुपए लौटा दिए और बाकी रुपए जनवरी में लौटाने का समझौता किया।

मुज़फ्फरनगर में उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने अफसरों को दिए उद्यमियों की समस्या दूर करने के निर्देश

जनवरी में उसने फरवरी तक के लिए फिर से समय मांग लिया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीलीभीत में चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष

यह भी पढ़ें :  2025 ओसाका विश्व एक्सपो का चाइना पैवेलियन आधिकारिक तौर पर खुला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय