गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। मेरठ रोड पर अवैध औद्योगिक इकाइयों पर जीडीए का बुलडोजर गरजा। करीब तीन घंटे चले ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान कई अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही सडक हादसे में नावला के किसान की दर्दनाक मौत, चचेरा भाई घायल
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में अवैध निर्माण, अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी है। जिसके क्रम में मंगलवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में राजेश पुत्र स्व० तरसेम व सरिता पत्नी दीपक कुमार एवं कुलदीप सहगल तथा सुनील त्यागी द्वारा मोरटा इण्डस्ट्रियल एरिया, मेरठ रोड़, गाजियाबाद में अनाधिकृत रूप से निर्मित की जा रही औद्योगिक ईकाइयों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
जीडीए की ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय स्थानीय निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय थाना पुलिस तथा प्राधिकरण सुरक्षा बल भी उपस्थित रहा। जीडीए मीडिया प्रभारी रूद्रेश शुक्ला ने बताया कि जीडीए की सीमा में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। प्राधिकरण के सभी जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। सभी जोन में अवैध निर्माण को चिहिंत कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।