गाजियाबाद। जीडीए ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्यवाहीं करते हुए 80 बीघा भूमि में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग की टीम अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी हुए है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
मंगलवार को जीडीए के प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन के पास 80 बीघा क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। यह अवैध कॉलोनी बिल्डर सुनील चौधरी द्वारा बनवाई जा रही थी। जहां अनाधिकृत रूप से भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क और विद्युत पोल आदि का निर्माण किया जा रहा था।
प्राधिकरण ने इन सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान बिल्डर द्वारा विरोध किया गया। लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल की सख्ती के कारण वो पीछे हट गए। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मौके पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता महेंद्र, समस्त सुपरवाईजर,मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल एवं प्राधिकरण पुलिस बल की उपस्थिति रही।