गाजियाबाद। जीडीए की प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मोदीनगर क्षेत्र में विक्रम सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, विपिन कुमार व संजीव कुमार द्वारा संजीवनी स्टेट कालोनी, सीकरी खुर्द, मोदीनगर की पूर्व निर्मित बाउंड्री वाल को तोड़कर अवैध रूप से लगाये लोहे के गेट को प्रभारी, प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में सील कर दिया गया।
जीडीए वीसी के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरूद्ध लगातार ध्वस्ती करण की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ आम लोगों को सूचित किया जा रहा है कि किसी वादग्रस्त,विवादित निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय बिल्कुल भी ना करें।