Thursday, July 4, 2024

जीडीएक्स सिक्योरिटी नोएडा द्वारा सुरक्षाकर्मियों के पद हेतु समस्त विकास खंडों में लगाया जाएंगा पंजीयन शिविर

मेरठ। जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार ने समस्त खंड विकास अधिकारी मेरठ को पत्र प्रेषित करते हुये बताया कि जीडीएक्स सिक्योरिटी एंड फैसेलिटी मैनेजमेंट सर्विस परिचौक नोएडा सुरक्षा कार्यों के लिए जनपद मेरठ के सभी विकास खंडों में पंजीयन शिविरों का आयोजन करते हुए उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार दिये जाने के संबंध में विकास खंडवार शिविर लगाये जाने की अनुमति मांगी है। उन्होने समस्त खंड विकास अधिकारी मेरठ से शिविर आयोजन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 01 दिसम्बर को विकासखंड खरखौदा में, 02 दिसम्बर को विकासखंड रजपुरा में, 04 दिसम्बर को विकास खंड रोहटा में, 05 दिसम्बर को विकास खंड हस्तिनापुर में, 06 दिसम्बर को विकास खंड माछरा में, 07 दिसम्बर को विकास खंड मवाना में, 08 दिसम्बर को विकास खंड परीक्षितगढ, 09 दिसम्बर को दौराला, 11 दिसम्बर को विकास खंड मेरठ, 12 दिसम्बर को विकास खंड सरधना, 13 दिसम्बर को विकास खंड सरूरपुर तथा 14 दिसम्बर को विकास खंड जानी खुर्द में शिविर का आयोजन किया जायेगा। भर्ती स्थल पर कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शिविर में उन्हीं युवाओं का चयन होगा। जिनकी ऊंचाई 168 से0मी0 वज 55 से 90 किलो, शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष हो, सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास तथा कम्प्यूटर, ऊंचाई 172 सेमी0 वनज 60 से 90 किलो, उम्र 21 से 45 वर्ष होगी। ब्लॉक में चयनित अभ्यर्थियो को जीडीएक्स ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर परिचौक में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका शुल्क अंकन रू0 8250-00 अथ्यर्थियों को ट्रेनिंग सेंटर नोएडा पहुंचकर देना होगा।

जिसमें कंपनी की तरफ से 1 जोडी वर्दी, एक जोडी पीटी ड्रेस, 2 जोडी जूते, सोक्स, व्हीसिल, लाईनयार्ड, टाई, 15 दिन का खाना रहना तथा प्रमाण पत्र के साथ स्थाई रोजगार दिया जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र में रू0 14000-00 से रू0 18000-00 माहवार तक साथ में पीपीएफ पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, मेडिकल आदि सुविधाओ का लाभ दिया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय