नई दिल्ली। जर्मनी के डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने यूपीआई के माध्यम से खरीद करने का अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने बाजार में सब्जी खरीदी और जर्मनी दूतावास ने इसे अपने (एक्स) ट्वीटर पर साझा किया।
विसिंग 19 अगस्त को जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में थे। जर्मन दूतावास के अनुसार भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है। यूपीआई हर किसी को सेकंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। लाखों भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं। संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री विसिंग यूपीआई भुगतान की सरलता को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर बेहद रोमांचित हुए।