Saturday, May 17, 2025

व्यापारी भी है पेंशन पाने का हकदार- घनश्याम दास गर्ग

देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद नगर के रेलवे रोड स्थित ब्रहमपुरी कालोनी में जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल अजय गर्ग के निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि पेंशन पाने का हकदार व्यापारी भी है।
व्यापारी वर्ग देश में सबसे बड़ा टैक्स प्रदाता है, व्यापारी द्वारा जमा कराए गए टैक्स से सरकार विकास कार्य करने के साथ-साथ सांसदों, विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन देती है। व्यापारी को 60 वर्ष आयु के बाद तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलनी चाहिए। घरेलू विद्युत दरों की अपेक्षा व्यावसायिक दरों को दोगुना किया गया है जो अन्याय है। विद्युत दरें सभी के लिए एक समान हों।
उन्होंने व्यापारियों से 22 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाले संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक व्यापारियों से पहुंचने की अपील की। जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि सभी व्यापारी संगठन को मजबूत करें। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी किसी व्यापारी का उत्पीड़न करता है तो सभी व्यापारी मिलकर विरोध करें।
उन्होंने व्यापारियों से प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर एक दूसरे का सुख-दुख बांटने की अपील की। समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय गर्ग, सलीम कुरैशी, राजेश सिंघल राधेश्याम माहेश्वरी, ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह, मोहित अग्रवाल, प्रतीक कपूर, मो फिरोज, प्रदीप सिंघल, अमित गर्ग, नितिन तायल, राशिद कमाल, विजय सिंघल, मोहम्मद शमशाद एवं विवेक आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय