Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर कड़ा एक्शन, दो माह में 100 से अधिक ढांचे ढहाए

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सीमा में हुए अवैध निर्माण पर पिछले कई माह से बुलडोजर गरज रहा है। दो माह में जीडीए के प्रवर्तन विभाग ने 100 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए हैं। मार्च 2024 में जीडीए के उपाध्यक्ष के रूप में आईएएस अतुल वत्स ने कार्यभार ग्रहण किया था।

 

पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत

 

जीडीए उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही अतुल वत्स अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कमान संभालते ही भूमाफियाओं पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया। जीडीए के प्रवर्तन विभाग को उपाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हालत में प्राधिकरण की सीमा में अवैध निर्माण ना होने पाए। निर्देश के बाद से अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। जीडीए वीसी अतुल वत्स की सख्ती का नतीजा है कि अवैध निर्माण में अब कमी आने लगी है।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

दो माह में 100 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त

जीडीए के प्रवर्तन विभाग ने दो माह में 100 से अधिक अवैध कालोनियों और निर्माण को ध्वस्त किया है। सबसे अधिक अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही मेरठ रोड पर की गई है। सबसे अधिक अवैध निर्माण दुहाई, मोरटा, मोरटी, राजनगर एक्सटेंशन, गुलधर और मुरादनगर में किया गया था। इन सभी स्थानों पर जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अधिकांश को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट के पेज पर भी अवैध कॉलोनियों की लिस्ट डाली हुई है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा स्थापना दिवस पर सेक्टर-24 में लगा 7वां वाटर एटीएम, मिलेगा निःशुल्क शुद्ध पेयजल

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

 

अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के साथ एफआईआर

अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के साथ ही प्राधिकरण इनके जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज करा रहा है। जिससे कि आगे भविष्य में इनके द्वारा फिर से किसी प्रकार का अवैध निर्माण ना कराया जा सके। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि प्राधिकरण की सीमा में किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत होने के बाद ही निर्माण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोग अवैध कॉलोनियों में फ्लैट या भूखंड ना खरीदें इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के दौरान भी मौके पर नोटिस चस्पा किया जा रहा है। जिससे कि लोग भवन, भूखंड खरीदते समय सचेत रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय