Tuesday, May 6, 2025

गाजियाबाद नगर निगम ने तौलिया कल्चर पर लगाई रोक, नगर आयुक्त ने दिए आदेश

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम ने तौलिया कल्चर पर रोक लगा दी है। साथ ही कार्य स्थल पर फिजूल में एसी, पंखा, कूलर चलते मिले तो सम्बंधित अधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा। यह व्यवस्था नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शुक्रवार को लागू कर दी। इसका उद्देश्य फिजूलखर्ची पर रोक लगाना है।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जनसुनवाई के बाद सभी विभागीय अधिकारियों के कार्य स्थलों का जायजा लिया । साथ ही बाबुओं की कार्य शैली को भी देखा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने प्रभारी नजारत को कुर्सियों पर तौलिया लगाने की प्रथा को बंद करने के निर्देश दिए। बिजली तथा पानी का सदुपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

प्रथम तल से लेकर पंचम तल तक नगर आयुक्त ने औचक निरिक्षण किया। अकाउंट डिपार्टमेंट का विशेष रूप से जायजा लिया गया जिसमें फाइलों के रखरखाव को लेकर पुनः नगर आयुक्त द्वारा लेखाधिकारी डॉक्टर गीता कुमारी को फाइलों का रखरखाव और बेहतर करने के लिए कहा। खाली कमरे में एसी चला देखकर नगर आयुक्त सख्त हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय